Thursday, 15 October 2015

कटिहार मेडिकल कॉलेज-एम्बुलेंस सेवा


हॉस्पिटल की जिम्मेदारी परिसर तक पहुँचे मरीजों के इलाज तक खत्म नहीं होती. मुसीबत में पड़े हर मरीज तक सहायता पहुँचाने का दायित्व भी इन्ही हाथो में है. दूर-दराज़ के इलाको में जहाँ परिवहन की सुविधा ज्यादा अच्छी नहीं, वहां तक अगर चिकित्सकीय मदद नहीं पहुँच सकी तो ये हमारी हार होगी. इसकी अनिवार्य शर्त है “बेहतर एम्बुलेंस सेवा”. कोसी-अंचल के कोने-कोने तक लोगो को ज़ल्द एम्बुलेंस सेवा मिल सके आसान नहीं है! कटिहार मेडिकल कॉलेज ने अपने बूते इस दिशा में कई कदम उठाये हैं!
कटिहार मेडिकल कॉलेज-एम्बुलेंस सेवा अपने आस-पास के इलाके के सभी लोगो के लिए दिन के हर पहर उपलब्ध है. ऑक्सीजन-सिलेंडर, वेंटीलेटर, पल्स-ऑक्सीमीटर, जीवन-रक्षक-दवाएँ आदि से लैस एम्बुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं. कॉलेज के पास कई एम्बुलेंस हैं जिनकी मदद से अशक्त मरीजों को लाया, ले जाया जाता है

No comments:

Post a Comment